
हल्द्वानी के गोलापार इलाके में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने एक बंद घर में करीब 15 लाख रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली।काठगोदाम थाना क्षेत्र के गोलापार स्थित कुंवरपुर देवला तल्ला निवासी अजीम खान, जो एक फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर हैं, अपने परिवार के साथ दो दिन पहले बरेली गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके बंद घर में सेंध लगाकर करीब 15 तोला सोना और 4 लाख रुपये नकद चुरा लिया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन चोरों ने सीसीटीवी सिस्टम उखाड़ ले जाने के कारण कोई सुराग नहीं छोड़ा है। इससे जांच में काफी मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इलाके में बढ़ता चोरी का आतंक स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है। लोगों ने प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।