
हल्द्वानी : हल्द्वानी में योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड को लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। मामले का खुलासा न होने पर शुक्रवार को सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए और कहा कि न्याय मांगने वालों को यहां लाठियां मिलती हैं, जबकि अपराधी अब तक खुलेआम घूम रहे हैं।
गौरतलब है कि घटना को तीन सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। इस बीच लोगों का गुस्सा भड़क गया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रकाश चंद्र आर्य ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो एक बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।