रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के घेंघड़खाल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक वाहन 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बुधवार शाम करीब 5:30 बजे हुआ, जब सड़क पर वाहन घुमाते समय चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार गहरी खाई में जा गिरी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक पिता-पुत्र की जान जा चुकी थी। इस हादसे में ग्राम घेंघड़ निवासी 45 वर्षीय राम सिंह बिष्ट और उनके 16 वर्षीय पुत्र अमन बिष्ट की मौत हो गई, जबकि 65 वर्षीय हर्ष लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय, रुद्रप्रयाग भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग इस हादसे को लेकर गहरा दुख जता रहे हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।