
केदारनाथ धाम की हेली सेवा को लेकर इस बार जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बुकिंग शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और महज कुछ ही घंटों में मई महीने के लिए सभी टिकट फुल हो गए। पहले दिन ही 7650 टिकटों की बुकिंग हुई, जिनमें कुल 23150 यात्रियों ने अपना स्थान सुरक्षित कराया। यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि श्रद्धालुओं में इस बार चारधाम यात्रा को लेकर कितना जोश है।
इस बार टिकट बुकिंग का जिम्मा आईआरसीटीसी को सौंपा गया है और बुकिंग एक माह के स्लॉट के लिए खोली गई थी। बुकिंग प्रक्रिया के तहत एक आईडी से अधिकतम छह टिकट बुक किए जा सकते हैं, जबकि यदि समूह में यात्रा करनी हो तो एक आईडी से 12 टिकट तक की अनुमति है। फिलहाल 31 मई तक के लिए कोई भी टिकट उपलब्ध नहीं है, जिससे यात्रियों को अगली बुकिंग खुलने का इंतजार करना पड़ेगा।
केदारनाथ हेली सेवा का संचालन इस बार नौ एविएशन कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा। इनमें पवन हंस, आर्यन, थंबी, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, हिमालयन हेली, केस्ट्रल और एरो एयर क्राफ्ट शामिल हैं। नियमों के अनुसार, प्रतिदिन केवल 800 यात्रियों को हेली सेवा का लाभ मिलेगा। सीमित टिकट और तीव्र बुकिंग के चलते अब आगे की तैयारियों को लेकर यात्रियों में विशेष सतर्कता देखी जा रही है।