प्रयागराज महाकुंभ में संगम पर मची भगदड़ में ऊधमसिंह नगर के किच्छा निवासी गुड्डी देवी (57) की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने बेटे और बहू के साथ स्नान के लिए आई थीं, लेकिन भगदड़ में परिजनों से बिछड़ गईं और कुचलकर उनकी मौत हो गई।
सोमवार रात किच्छा से तीन बसें महाकुंभ के लिए रवाना हुई थीं। मंगलवार सुबह गुड्डी देवी का शव बरामद हुआ, लेकिन प्रशासन ने अब तक परिजनों को नहीं सौंपा है।
परिवार ने जल्द शव सौंपने की मांग की है, जबकि प्रशासन औपचारिकताओं के पूरा होने का इंतजार कर रहा है। महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के कारण प्रशासन हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।