
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी गौलापार में 10 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं और मुख्य आरोपी के साथ अन्य लोगों की संलिप्तता का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस अन्य आरोपियों को बचा रही है, इसलिए मामले की जांच CBI से कराई जाए।
मंगलवार को मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने बुद्ध पार्क में धरना देकर राज्य सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। मृतक के पिता का आरोप है कि आरोपी निखिल जोशी के परिवार के सदस्य भी इस हत्या में शामिल हैं।
पुलिस ने 10 अगस्त को निखिल जोशी को गिरफ्तार कर केस का खुलासा किया था। 12 अगस्त को आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पाटल (दरांती) उसके घर से बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि जांच में अब तक किसी अन्य की संलिप्तता नहीं मिली है।
घटना 4 अगस्त को हुई थी, जब 10 वर्षीय बच्चा संदिग्ध हालात में लापता हुआ। 5 अगस्त को उसका धड़ और 9 अगस्त को आरोपी की गोशाला से सिर और हाथ बरामद किए गए। आरोप है कि हत्या के बाद सिर जलाने की कोशिश की गई, लेकिन असफल होने पर उसे दफना दिया गया।