
उत्तराखंड: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रशासकों की अवधि अब नहीं बढ़ाई जाएगी। सहकारिता सचिव चंद्रेश कुमार ने साफ किया कि विभाग चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य निर्वाचन आयोग से वार्ता हो चुकी है, और अगले महीने के भीतर चुनाव कराए जाने की संभावना है। प्रदेश की 7832 ग्राम पंचायतों, 3162 क्षेत्र पंचायतों और 385 जिला पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति की गई थी, जिनका कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है। परिसीमन और आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। अगर दो महीने के भीतर चुनाव नहीं हुए, तो मानसून के दौरान इसे कराना मुश्किल हो जाएगा।