
नैनीताल के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली और एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में जिले के सभी ब्लॉकों में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि यह भर्ती प्रक्रिया 21 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगी और जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में चरणबद्ध रूप से पूरी की जाएगी।
एसआईएस इंडिया लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो भारत के अलावा विदेशों में भी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों को सुरक्षा प्रदान करती है। इस भर्ती का उद्देश्य क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। शिविर की शुरुआत रामनगर ब्लॉक से होगी, जिसके बाद कोटाबाग, हल्द्वानी, भीमताल, वैतालघाट, रामगढ़, धारी और ओखलकांडा ब्लॉकों में इसका आयोजन किया जाएगा।
सुरक्षा सैनिक के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास या फेल होना जरूरी है, वहीं आयु 19 से 40 वर्ष और न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है, आयु सीमा 21 से 40 वर्ष और न्यूनतम लंबाई 170 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने संबंधित ब्लॉक में निर्धारित तिथि को आयोजित भर्ती शिविर में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी श्री अशप्रीत सिंह से मोबाइल नंबर 7017721271 पर संपर्क किया जा सकता है।