
हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के मद्देनजर 14 फरवरी को व्यापक यातायात एवं डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। प्रशासन ने समारोह के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।
भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध
समारोह के दिन 14 फरवरी को सुबह 7:00 बजे से हल्द्वानी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
छोटे वाहनों का डायवर्जन (दोपहर 12:00 बजे से वीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक लागू).
बरेली रोड – बरेली रोड से आने वाले और पहाड़ी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन मोतीनगर तिराहा/डिबर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर, पंचायतघर तिराहा, आरटीओ रोड, हनुमान मंदिर और कालाढूंगी होते हुए आगे जाएंगे।
रामपुर रोड – यहां से पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा/देवलचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड, हनुमान मंदिर और कालाढूंगी होते हुए जाएंगे। अन्य वाहन आईटीआई तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा और कियाशाला तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे।
चोरगलिया रोड – हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल (गोला नदी कच्चा रास्ता), आरटीओ फिटनेस सेंटर और तीनपानी फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य पर जाएंगे।
कालाढूंगी से पहाड़ों की ओर – कालाढूंगी से नैनीताल जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए आगे बढ़ेंगे।
अल्मोड़ा/भवाली रोड – रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढूंगी और सितारगंज जाने वाले वाहन भवाली चौराहा से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम और द्वितीय से होकर निकलेंगे।
नैनीताल से मैदानी क्षेत्र – रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी के रास्ते बाहर जाएंगे।
मुक्तेश्वर/भीमताल से मैदानी क्षेत्र – भीमताल खुटानी बैंड से डायवर्ट होकर भवाली चौराहा, मस्जिद तिराहा और रूसी बाईपास होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे।
भीमताल से हल्द्वानी – छोटे वाहन भीमताल बाईपास (थाना गेट) से डायवर्ट होकर गोरखपुर तिराहा, खुटानी बैंड और भवाली के रास्ते जाएंगे।
महत्वपूर्ण सड़क प्रतिबंध (दोपहर 12:00 बजे के बाद लागू)
🚫 बनभूलपुरा, गोला पुल रेलवे क्रॉसिंग और इंदिरानगर क्रॉसिंग से गोला पार की ओर आवागमन बंद रहेगा।
🚫 काठगोदाम नारीमन तिराहा और तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार की ओर सामान्य वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
वीआईपी और मीडिया के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था
गोला पार क्रिकेट स्टेडियम – 500 से अधिक वीआईपी वाहनों के लिए समर्पित पार्किंग।
आईएसबीटी मीडिया पार्किंग – 100 कारों और 50 बाइकों के लिए आरक्षित स्थान।
शटल सेवाएं –
- एमबी इंटर कॉलेज से गोला पार स्टेडियम – 10 बसें
- आरटीओ फिटनेस सेंटर से गोला पार स्टेडियम – 5 बसें
- चिड़ियाघर पार्किंग, कुंवरपुर से गोला पार स्टेडियम – 5 बसें