
नैनीताल: नगर पालिका द्वारा लेक ब्रिज चुंगी शुल्क में बढ़ोतरी के प्रस्ताव के बाद अब वाहन चालकों में पास बनवाने की होड़ मच गई है। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में जिले के स्थानीय निवासियों के लिए शुल्क 200 रुपये और पर्यटकों के लिए 300 रुपये करने का प्रस्ताव पारित हो चुका है। अब केवल शासन से गजट नोटिफिकेशन का इंतजार है।
हालांकि शुल्क वृद्धि को लेकर अभी अंतिम अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन पालिका ने पास बनाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। ईधर प्रस्ताव पास होने के बाद नगर पालिका द्वारा पुराने निर्धारण के अनुसार ही शुल्क लेकर पास बनाए जा रहे हैं।
नगर पालिका कार्यालय में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग पास बनवाने पहुंचे। कर्मचारियों ने बताया कि रोज़ाना नैनीताल आने वाले प्राइवेट वाहनों के लिए आठ सौ रुपये और टैक्सियों के लिए दो हजार रुपये शुल्क लिया जा रहा है।नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी के अनुसार जिन वाहन मालिकों के पास पहले से वैध पास है, उन्हें 15 अप्रैल तक लेकब्रिज चुंगी से छूट दी जाएगी।