
रुद्रपुर: पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल महिला ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को कभी दुल्हन, कभी वकील और कभी ब्रांड एंबेसडर बताकर लोगों को ठगने का काम करती थी। महिला का नाम हिना रावत है और उसके खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई थानों में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, हिना ने रुद्रपुर निवासी दीपक कक्कड़ को हाईकोर्ट की वकील बनकर झांसे में लिया और पांच लाख रुपये ठग लिए। बाद में उससे शादी कर उसके पूरे परिवार को प्रताड़ित करने लगी। आरोप है कि उसने आत्महत्या और हत्या की धमकियां देकर पैसे ऐंठने की कोशिश की।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय महिला दुल्हन के वेश में थी। उसके पास से ₹50,000 नकद और फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए। महिला के मुख्य अपराध:
फर्जी पहचान बनाकर शादी और ब्लैकमेलिंग
बिजनेस पार्टनर बनकर निवेश के नाम पर धोखाधड़ी
ब्रांड एंबेसडर बनकर विज्ञापन के नाम पर पैसे ऐंठना
वकील और कांट्रैक्टर बनकर कानूनी व ठेकेदारी ठगी
मैट्रिमोनियल साइट्स से पुरुषों को फंसाना
पुलिस का कहना है कि महिला विदेश भागने की योजना बना रही थी, जिसके लिए वह लोगों से लाखों रुपये ऐंठने में लगी थी। फिलहाल हिना रावत को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि महिला का नेटवर्क बहुत बड़ा है और कई पीड़ितों ने सामाजिक दबाव के कारण शिकायत नहीं की। ऐसे लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे आगे आकर शिकायत दर्ज कराएं।