
हल्द्वानी: जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही का उदाहरण पेश करते हुए आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री श्री दीपक रावत ने एक पुराने भूमि विवाद का समाधान कर संबंधित नागरिक को पूरा न्याय दिलाया।
मामला तहसील लालकुआं अंतर्गत हिमंतपुर चौमवाल निवासी हरीश चन्द्र शर्मा से जुड़ा है, जिन्होंने लगभग दो महीने पूर्व जनता मिलन कार्यक्रम में अपनी शिकायत रखी थी। उन्होंने बताया था कि बाजपुर निवासी प्रेम सिंह से खरीदी गई 7000 वर्गफीट भूमि की रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन मापी में केवल 6400 वर्गफीट भूमि ही निकल रही है।
आयुक्त ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण और अभिलेखीय सत्यापन किया, जिसमें भूमि में वाकई 600 वर्गफीट की कमी पाई गई। इस पर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हरीश चन्द्र शर्मा को उनकी खरीदी गई भूमि का पूरा रकबा उपलब्ध कराया जाए।
राजस्व टीम द्वारा सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर अब शिकायतकर्ता को उसकी पूरी भूमि सौंप दी गई है। हरीश शर्मा ने 17 जुलाई को स्वयं आयुक्त से भेंट कर इस त्वरित एवं न्यायपूर्ण कार्रवाई के लिए आभार जताया। इस मौके पर आयुक्त श्री दीपक रावत ने कहा कि प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।