
चमोली : उत्तराखंड के चमोली ज़िले में जोशीमठ के पास हेलंग में निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की डैम साइट पर शनिवार को अचानक बड़ा भूस्खलन हुआ। पहाड़ी का मलबा सीधे निर्माण स्थल पर गिर पड़ा, जिससे वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई।
प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हादसे में कुल 12 मजदूर घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 4 मजदूरों का इलाज टीएचडीसी अस्पताल में चल रहा है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायलों को पीपलकोटी स्थित स्वामी विवेकानंद अस्पताल में और एक को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी के अनुसार, घटना के वक्त साइट पर लगभग 300 मजदूर मौजूद थे। जिस स्थान पर पहाड़ टूटा, वहां लगभग 70 मजदूर काम कर रहे थे। भूस्खलन के शुरुआती संकेत मिलते ही कर्मचारियों ने एक-दूसरे को सतर्क किया और अधिकतर मजदूरों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई।
टीएचडीसी प्रोजेक्ट साइट पर इन दिनों अलकनंदा नदी को 300 मीटर लंबी डाइवर्जन टनल से गुजारा जा रहा है। जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय डैम निर्माण स्थल और इनटेक टनल पर बड़ी संख्या में मजदूर व अधिकारी मौजूद थे। सभी ने सतर्कता और तेजी से रिएक्शन दिखाते हुए खुद को सुरक्षित किया।
घायल मजदूरों की सूची
-
प्रवीण प्रकाश (34), जोशीमठ
-
पवन सिंह (33), टिहरी गढ़वाल
-
नत्थू राउत (45), झारखंड
-
आकाश (20), लखीमपुर खीरी
बाकी आठ मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस कैंप भेजा गया है।
प्रशासन सतर्क, राहत और बचाव कार्य जारी:
एसडीआरएफ, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में है और परियोजना स्थल की सुरक्षा का दोबारा आकलन किया जा रहा है।