रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। घोलतीर के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर (UK08 PA 7444) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए उफनती अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे के वक्त वाहन में कुल 20 लोग सवार थे, जिनमें से 10 यात्री नदी में लापता हैं, 2 की मौत हो चुकी है, जबकि 8 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह टेंपो ट्रैवलर रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ की ओर जा रही थी, जिसमें राजस्थान के उदयपुर और गुजरात के सोनी परिवार के तीर्थयात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के दौरान कुछ यात्री खिड़कियों से बाहर छिटककर पहाड़ी पर ही अटक गए। घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीमों की मदद से ऊपर सड़क पर लाकर जिला चिकित्सालय भेजा गया।
हादसे की सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। नदी का तेज बहाव रेस्क्यू कार्य में बड़ी चुनौती बना हुआ है। रेस्क्यू अभियान में स्थानीय ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को “अत्यंत दुःखद” बताया और ट्वीट कर कहा:
जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दल युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं। — पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
पुलिस का बयान
रुद्रप्रयाग पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 08:00 बजे दुर्घटना की सूचना मिली। वाहन स्टेट बैंक मोड़ के पास अलकनंदा नदी में गिरा। यह एक 31 सीटर टेंपो ट्रैवलर थी। हादसे के बाद नदी में समाए यात्रियों की तलाश जारी है।