रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर घोलतीर के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए सीधे अलकनंदा नदी में समा गई। वाहन में कुल 18 तीर्थ यात्री सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के दौरान 5 लोग वाहन से छिटक कर पहाड़ी पर अटक गए, जिन्हें घायल अवस्था में बचा लिया गया है। बाकी यात्रियों की तलाश में एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। नदी का तेज बहाव राहत कार्य में बाधा बना हुआ है, लेकिन टीम हर संभव प्रयास कर रही है।
इलाके में मचा हड़कंप
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया। घोलतीर पुलिस चौकी से फोर्स मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया गया। अब तक कितने लोग सुरक्षित हैं और कितने लापता, इस बारे में प्रशासन ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।