अल्मोड़ा: हल्द्वानी से मुनस्यारी जा रहा एक पेट्रोल-डीजल टैंकर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर बाड़ेछीना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। इस हादसे में टैंकर चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बन गया। हादसा रात के समय हुआ जब टैंकर मुनस्यारी की ओर जा रहा था। बाड़ेछीना के पास अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह खाई की ओर लुढ़क गया। सौभाग्य से टैंकर एक चीड़ के पेड़ से अटक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जिस जगह टैंकर गिरा, वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) के सरकारी आवास भी हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत वहां से शिफ्ट कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। तुरंत ही एसडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंची। अल्मोड़ा फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि हादसे में बाजपुर, कुंडेश्वरी, काशीपुर निवासी टैंकर चालक शमशेर सिंह और परिचालक गुरसहज सिंह सुरक्षित हैं।प्रशासन की ओर से टैंकर को सुरक्षित हटाने का काम जारी है ताकि इलाके में कोई और खतरा न पैदा हो। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने की सलाह दी है और जांच के आदेश दिए हैं ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।