
नैनीताल: राज्य कर विभाग ने शनिवार को मल्लीताल बड़ा बाजार स्थित वशी फुटवेयर पर छापेमारी कर गंभीर कर अनियमितताओं का खुलासा किया। जांच में कर चोरी के संकेत मिलने पर विभाग ने दुकान का GST पंजीकरण तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त प्रकाश चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि प्रतिष्ठान की बिक्री काफी अधिक होने के बावजूद पिछले दो वर्षों से न तो जीएसटी टैक्स जमा किया गया है और न ही रिटर्न दाखिल की गई है। विभाग की ओर से बार-बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन न तो दुकान स्वामी ने कोई जवाब दिया और न ही विभाग के समक्ष पेश हुए।
शनिवार को विभागीय टीम ने दुकान में पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। प्रारंभिक छानबीन में गड़बड़ियों की पुष्टि के बाद GST पंजीकरण निरस्त कर दिया गया। हालांकि, दुकान स्वामी को शनिवार शाम 4 बजे तक अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर दिया गया है।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी कर अपवंचन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।