
नैनीताल में शुक्रवार को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया। मॉलरोड से जू की ओर जा रही एक चार सीटर टैक्सी में तय सीमा से दोगुनी यानी आठ सवारियां बैठाने पर पुलिस ने मौके पर ही टैक्सी को सीज कर दिया।
यह मामला तब सामने आया जब मॉलरोड पर गश्त कर रही पुलिस टीम को एक टैक्सी में कुछ ज्यादा भीड़ नजर आई। शक होने पर जब वाहन को रोका गया और जांच की गई, तो पता चला कि चार सीट वाली टैक्सी में आठ लोगों को ठूंसकर बैठाया गया था।
चालक द्वारा की गई इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए पुलिस ने टैक्सी (UK04 TB 5071) को सीज कर दिया। वाहन चालक मोहम्मद उस्मान के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रमेश बोरा ने कहा कि इस तरह की ओवरलोडिंग से दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है, और पुलिस अब ऐसे मामलों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करेगी।
उन्होंने वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि तय नियमों का पालन करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
पर्यटन सीजन को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, अवैध पार्किंग और ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है, ताकि शहर की व्यवस्था बनी रहे और पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।