
अल्मोड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की तैयारियां तेज़ हैं और 24 जुलाई को मतदान होना है। ऐसे में पुलिस भी सतर्कता बरत रही है और जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब सोमेश्वर थाना क्षेत्र में एक कैंटर वाहन अचानक आग की लपटों में घिर गया।
पथरिया मजखाली मार्ग पर बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एक कैंटर में भीषण आग लगी है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां देखा गया कि वाहन संख्या UK04 CC 1994 जल रहा था और आग की लपटें आसमान छू रही थीं। पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। तुरंत फायर ब्रिगेड को रानीखेत से बुलाया गया। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कैंटर पूरी तरह से जल चुका था।
इस शराब तस्करी कांड का मास्टरमाइंड अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के साथ उनकी टीम — एएसआई प्रेम सिंह खोलिया, हेड कांस्टेबल अमीरचंद, हरीश आर्या, जितेंद्र मेहता, कांस्टेबल नीरज मेहरा, गोरखनाथ, हरीश सिंह और अली अहमद शामिल रहे।