
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में कल देर रात एक कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्टरी से उठती आग की ऊंची लपटें दूर-दूर तक नजर आईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग लगने से एक व्यक्ति झुलस गया है, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन अन्य कर्मचारी फैक्टरी के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी रहा।
आग पर काबू पाने के लिए मायापुर, सिडकुल और आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल वाहन बुलाए गए। दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर मौजूद रहीं और देर रात तक आग बुझाने का प्रयास चलता रहा।
झुलसे कर्मचारी को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि फैक्टरी में मौजूद अन्य कर्मचारियों को भी धीरे-धीरे बाहर लाया गया। आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है।