
प्रयागराज में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान पुलिस और वकीलों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। हिंदू हॉस्टल चौराहे पर सुरक्षा के चलते पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया था। इस पर एक वकील ने आपत्ति जताई, जिसके बाद वकील और चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह के बीच बहस हो गई।
बहस इतनी बढ़ गई कि दारोगा ने वकील के साथ हाथापाई कर दी। इस घटना से नाराज अन्य वकील तुरंत मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।स्थिति को संभालने के लिए डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने मौके पर पहुंचकर वकीलों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने दारोगा पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस घटना से विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है, और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। सस्पेंड किए गए चौकी प्रभारी को पुलिस लाइन्स में भेजा गया है।