
नैनीताल जिले की आमखेड़ा चोरगलिया (गोलापार) जिला पंचायत सदस्य सीट पर लीला बिष्ट ने जोरदार जीत दर्ज करते हुए अपनी सियासी ताकत का परिचय दिया। उन्होंने भाजपा समर्थित उम्मीदवार अनीता बेलवाल को भारी मतों के अंतर से हराया।
चुनाव से पहले इस सीट को लेकर कांटे की टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन मतगणना के दौरान लीला बिष्ट ने लगातार बढ़त बनाए रखी और अंततः बड़ी बढ़त के साथ विजयी रहीं। उनकी इस जीत ने न केवल राजनीतिक हलकों को चौंकाया, बल्कि क्षेत्रीय समीकरणों पर भी असर डाला है।
विजय की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया।