उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टॉपर्स की सूची में कई होनहार छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया है।
हाईस्कूल टॉपर्स (कक्षा 10वीं):
कमल सिंह चौहान (विवेकानंद इंटर कॉलेज, मंडलसेरा, बागेश्वर) और जतिन जोशी (कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल) ने 496 अंक यानी 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
कनकलता (न्यू टिहरी, गढ़वाल) ने 495 अंक यानी 99.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान और बालिकाओं में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।
दिव्यम गोस्वामी (गणेश दत्त स्कूल, उत्तरकाशी) और दीपा जोशी (नानकमत्ता, ऊधम सिंह नगर) ने 494 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इंटरमीडिएट टॉपर्स (कक्षा 12वीं):
अनुष्का राणा (देहरादून) ने 493 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है।
केशव भट्ट (देहरादून) और कोमल कुमारी गोस्वामी (गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरकाशी) ने 489 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
आयुष सिंह रावत (आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून) ने 484 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है।
परिणाम विवरण:
हाईस्कूल परीक्षा में 90.77 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल उत्तरण प्रतिशत 83.30 रहा।
बालिकाओं का उत्तरण प्रतिशत 86.20 प्रतिशत और बालकों का 80.10 प्रतिशत रहा है।
इन नतीजों के साथ राज्यभर में छात्र-छात्राओं की मेहनत और लगन की सराहना की जा रही है।
खबर अपडेट हो रही है…..