
नैनीताल : तल्लीताल स्थित नैशनल होटल के पास, राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे धोबी घाट क्षेत्र में एक घर में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि स्थानीय लोग भी बाल्टियों और पाइपों की मदद से उसे बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन हवा और सूखी लकड़ियों के कारण आग और भड़क गई।दमकल कर्मियों ने पानी की तेज धार और दूसरी तकनीकों से आग पर काबू पाने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। आग ने घर में रखे लाखों रुपये के सामान को पूरी तरह जला दिया। जानकारी के अनुसार, जिस समय आग लगी उस समय घर के मालिक राजू चौहान अपने परिवार के सात अन्य लोगों के साथ घर में मौजूद थे और सभी पूजा-पाठ में व्यस्त थे। उसी दौरान बिजली के किसी बॉक्स से अचानक आग भड़क गई और कुछ ही पलों में उसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।