
शनिवार देर रात नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर नैनागांव के पास एक वैगनआर (UP25 DD 4750) वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 26 वर्षीय मौजूम खान की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह दुर्घटना नैनीताल से 12 किलोमीटर दूर ज्यूलिकोट के जंगल में रात लगभग 12:20 बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही थाना तल्लीताल और ज्यूलिकोट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गई।
तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन –
टीम ने मुश्किल हालातों में लगभग तीन घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीब 200 मीटर गहरी खाई से चारों घायलों को बाहर निकाला। सभी को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से बीडी पांडेय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौजूम खान को मृत घोषित कर दिया।
बरेली से नैनीताल जा रहे थे सवार –
वाहन में सवार सभी लोग बरेली के निवासी थे और नैनीताल घूमने जा रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर रात के समय वाहन चलाते वक्त सतर्कता बरतें। दुर्घटना में घायल चारों लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है।