
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक निजी एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान फिसलकर पास की ढलान पर गिर गया। यह हेलिकॉप्टर एम्स ऋषिकेश की मेडिकल टीम को लेकर केदारनाथ पहुंचा था।
घटना लैंडिंग के वक्त हुई, जब हेलिकॉप्टर संतुलन खो बैठा और हेलिपैड के पास फिसलकर ज़मीन से जा टकराया। हादसे में हेलिकॉप्टर को भारी क्षति पहुँची है, लेकिन राहत की बात यह है कि इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्परता से राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। एसडीआरएफ और ऑपरेटर की टीम ने पायलट और मेडिकल स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी और मौसम की अनिश्चितता को संभावित कारण बताया जा रहा है। ADM रुद्रप्रयाग ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
घटना के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर और घटनास्थल पर मौजूद भीड़ को देखा जा सकता है।