हरिद्वार: मंगलौर क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला को उसके ही घर में घुसकर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
घर में घुसकर की मारपीट, फिर किया दुष्कर्म
मामला 11 अप्रैल की रात का है जब पीड़िता का पति घर पर मौजूद नहीं था। इसी बीच एक युवक ने महिला के घर में जबरन घुसकर उसके साथ मारपीट की और फिर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे महिला को गंभीर चोटें भी आईं।
पति के लौटने पर छत से भागा आरोपी
रात में जब पीड़िता का पति घर लौटा तो उसने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। जैसे-तैसे अंदर पहुंचने पर उसे पूरी घटना की जानकारी मिली। इस दौरान आरोपी छत फांदकर फरार हो गया। पीड़िता और उसके पति ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, नामजद रिपोर्ट दर्ज
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पीड़िता की तहरीर पर लिब्बरहेड़ी निवासी विनीत उर्फ ‘बंदर’ के खिलाफ दुष्कर्म सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है।
पुलिस ने कहा – आरोपी की तलाश जारी
मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि मामले में जांच जारी है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।