
उत्तराखंड: मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट और शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी है। इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है।
बुधवार, 13 अगस्त को भी उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में रेड अलर्ट रहेगा। बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार, 14 अगस्त को राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कई स्थानों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। शुक्रवार, 15 अगस्त को देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा, जबकि शेष जिलों में येलो अलर्ट होगा।
स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड के नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में आज सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।