हल्द्वानी। पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष दीपक सिंह मेवाड़ी और त्रिलोक मटियाली के नेतृत्व में क्षेत्र के अनेक युवाओं ने प्रकृति की संरचनाओं से बनी हरीशताल झील और लोहाखाम कुंड के सौंदर्यीकरण और निरीक्षण के लिए एक दिवसीय आंदोलन किया।
दीपक सिंह मेवाड़ी ने बताया कि हरीशताल में दो सुंदर झीलें हैं, जो प्राकृतिक दृष्टि से बेहद आकर्षक हैं। लेकिन अभी तक इस क्षेत्र को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अगर समय रहते झीलों का सौंदर्यीकरण हो गया होता तो आसपास के कई गांवों के युवाओं को रोजगार मिलता और वे बाहर जाकर 10-12 हजार की नौकरी करने को मजबूर नहीं होते।
उन्होंने कहा कि झीलों के किनारे पर्यटक आकर्षित होते, जिससे हजारों परिवारों को आजीविका मिलती। क्षेत्र का नाम रोशन होता और विकास की रफ्तार भी तेज होती। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि अगर युवाओं की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
युवाओं का कहना है कि यह शुरुआत है और जब तक हरीशताल का सौंदर्यीकरण और लोहाखामताल धाम का निरीक्षण नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। क्षेत्रीय युवाओं ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।
इस आंदोलन में प्रमुख रूप से – ओबी भट्ट, मनोज मटियाली, हरीश मटियाली, उमेश भट्ट, त्रिलोक मेवाड़ी, एनएस बरगली, ब्रजेश गौनियां, निर्मल गौनियां, दीपक गौनियां, तारा गौनियां, नन्दन गौनियां, नरेन्द्र गौनियां, दीपक चन्द्र पटरानी, कमल आर्या, सहित कई युवा उपस्थित रहे।