
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता का विवाह 12 फरवरी को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में संपन्न होगा। यह पहली बार होगा जब राष्ट्रपति भवन में किसी वर-वधू का विवाह होगा। पूनम गुप्ता, जो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के रूप में सेवा दे रही हैं, जम्मू-कश्मीर के असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगी। शिवपुरी की श्रीराम कॉलोनी निवासी पूनम के पिता नवोदय विद्यालय मगरौनी में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पूनम की कर्तव्यनिष्ठा, मृदुल वाणी और सौम्य व्यवहार से प्रभावित होकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके विवाह को राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में कराने का निश्चय किया।
यह विवाह सिर्फ गिने-चुने अतिथियों की मौजूदगी में 12 फरवरी को संपन्न होगा। यह अवसर राष्ट्रपति भवन के लिए ऐतिहासिक होगा क्योंकि इससे पहले वहां कभी किसी का विवाह समारोह नहीं हुआ।