
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां नक्षत्र वाटिका कॉलोनी में स्थित एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घबराकर फ्लैट में रह रहे सोनू सिंह (36) ने तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।
सोनू सिंह को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को शुक्रवार सुबह मिली। मौके पर पहुंची टीम ने जांच में पाया कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के अनुसार, आग की घटना में फ्लैट में रहने वाले सोनू के कूल्हे, चेस्ट और शरीर के अन्य हिस्सों की हड्डियों में फ्रैक्चर हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।