देहरादून,उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, शनिवार को राज्य के सभी 13 जिलों में बारिश की संभावना है। विभाग ने 23 जून तक के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
13 में से 10 जिलों में व्यापक बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी और हरिद्वार जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है, जबकि टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में अनेक स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है।
वहीं कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर जिले में कुछ स्थानों पर और अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत तथा नैनीताल जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि यह प्री-मानसून बारिश है, और अनुमान है कि आगामी दिनों में मानसून भी प्रदेश में दस्तक दे सकता है। विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है।