
देहरादून: उत्तराखंड में फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है और अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग देहरादून ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया है कि 21 जुलाई दोपहर से 22 जुलाई दोपहर तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ तेज आंधी, बिजली की चमक और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। इस चेतावनी का सबसे ज्यादा असर बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में देखने को मिल सकता है, जहां मौसम का रौद्र रूप परेशान कर सकता है।
जिम कॉर्बेट से लेकर कोटद्वार, लोहाघाट, मुनस्यारी, कपकोट और हल्द्वानी जैसे इलाकों में मौसम के तीव्र प्रभाव खास तौर पर देखने को मिल सकते हैं। लगातार बारिश और तेज हवाओं के कारण इन क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने साफ तौर पर लोगों से अपील की है कि बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और सतर्कता बनाए रखें।
प्रशासन ने भी हालात को भांपते हुए संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं और नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित इलाकों के पास जाने से मना किया गया है। लगातार बदलते मौसम की यह स्थिति लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है, इसलिए जरूरी है कि सभी लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग व प्रशासन की सलाहों का पूरी तरह पालन करें।