
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात के साथ मैदानी इलाकों में ओले गिरने की चेतावनी भी दी गई है। खासतौर पर टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में खराब मौसम का असर ज्यादा रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने इन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए किसानों को सतर्क रहने और फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है। इसके साथ ही, स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।