
उत्तराखंड में अगले दो दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। 27 फरवरी को राज्यभर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों (2800 मीटर से अधिक ऊंचाई) पर बर्फबारी के आसार हैं।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और हरिद्वार में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से सड़कें बंद हो सकती हैं, बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने का खतरा बना रहेगा, जिससे लिंक रोड और हाईवे अवरुद्ध हो सकते हैं।
बुधवार को दिनभर धूप और बादलों के बीच उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कभी बादलों से ठंड बढ़ी, तो कभी धूप में हल्की गर्माहट महसूस हुई। आज सुबह से ही सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंडक बनी हुई है।