एक किशोर को सिगरेट पिलाकर उसकी वीडियो बनाने और फिर उसे ब्लैकमेल करते हुए लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। किशोर के पिता ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बहादराबाद के गांव दौलतपुर निवासी नीरज ने तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां काफी दिनों से बीमार हैं, और वे उनकी देखभाल में व्यस्त थे। इसी का फायदा उठाकर गांव के ही युवांश ने नीरज के 12 साल के बेटे को सिगरेट पिलाकर उसकी वीडियो बना ली। फिर उसे ब्लैकमेल करते हुए यह धमकी दी कि वह वीडियो उनके घरवालों को दिखाएगा। आरोपितों ने पैसे की मांग की, और जब किशोर ने मना किया, तो आरोपितों ने अपने साथियों के साथ मिलकर किशोर की मारपीट की।
डरे हुए किशोर ने आरोपितों को अलग-अलग किश्तों में पैसे ट्रांसफर किए। युवांश के खाते में 33,720 रुपये, जबकि उसके साथियों के खाते में क्रमशः 1.37 लाख रुपये, 99,300 रुपये, 21 हजार रुपये, 51,500 रुपये, 14,000 रुपये, 3,500 रुपये और 18,000 रुपये ट्रांसफर किए गए।
इस घटना की जानकारी मिलने पर किशोर के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।