
उत्तराखंड के चमोली जिले से ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। एक लड़की ने अपने सगे पिता पर ही ऐसा इल्जाम लगा दिया है जिसे सुनकर इंसान का सिर शर्म से झुक जाए। बेटी का आरोप है कि उसके पिता ने उसके साथ ऐसा काम किया जो एक बाप को तो क्या किसी गैर को भी शोभा नहीं देता। मामला गैरसैंण का बताया जा रहा है जहां पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर आरोपी को पकड़ लिया है।
पूरा मामला सात मई का है जब एक आदमी अपनी चौदह साल की बेटी को नैनीताल से उसकी मौसी के घर रुद्रप्रयाग छोड़ने के बहाने लेकर निकला था। लेकिन रास्ते में वो रुद्रप्रयाग की बजाय गैरसैंण में रुक गया। वहां एक होटल में कमरे का इंतजाम किया और फिर वहीं लड़की के साथ ऐसी हरकत कर दी जो एक पिता को बिल्कुल भी शोभा नहीं देती। लड़की ने ये सारी बात अपनी मां को बताई। मां ने बिना देर किए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत मिलते ही गैरसैंण थाना पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को खजुरखाल तिराहे के पास से पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि लड़की की मां ने लिखित रूप में बताया कि उसका पति बेटी को रुद्रप्रयाग छोड़ने निकला था लेकिन गैरसैंण में होटल में रुककर उसके साथ गंदी हरकत की। इसके बाद पुलिस ने सारी जानकारी जुटाकर आरोपी को गिरफ्तार किया और अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
इस घटना ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि एक पिता भी अपनी बेटी के लिए इतना गिर सकता है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।