
मसूरी घूमने आए चार दोस्तों की मस्ती अचानक उस वक्त डर में बदल गई जब एक युवक गहरी खाई में जा गिरा। दिल्ली से मसूरी की तरफ जा रहे इन युवकों की ट्रिप उस समय हादसे में बदल गई जब एक दोस्त नेचुरल कॉल के लिए कार से नीचे उतरा और सड़क किनारे जाते ही अचानक उसका पैर फिसल गया। वह सीधा करीब दो सौ फीट नीचे खाई में जा गिरा। यह हादसा तड़के तीन बजे के आसपास हुआ।
जिस जगह हादसा हुआ वह मसूरी रोड पर कोलू खेत से लगभग दो किलोमीटर ऊपर गलोगी के पास है। जैसे ही हादसे की सूचना मिली पुलिस की टीम हरकत में आई। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश अपनी टीम के साथ तुरंत वहां पहुंचे। हालात को गंभीर देखते हुए फायर विभाग और एसडीआरएफ को भी बुला लिया गया। घना अंधेरा था और रास्ता भी काफी मुश्किल भरा था। लेकिन पूरी टीम ने करीब दो घंटे तक लगातार कोशिश की और आखिरकार घायल युवक को बाहर निकाल लिया गया।
रेस्क्यू के बाद युवक को तुरंत 108 एम्बुलेंस से दून अस्पताल भेजा गया। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसे शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है लेकिन समय पर मदद मिलने से उसकी जान बच गई।
वहीं मौके पर मौजूद युवक हिमांशु राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई मनीष सिंह और दो दोस्तों राहुल राणा और सौरभ राणा के साथ मसूरी घूमने आए थे। चारों दोस्त अपनी निजी कार से दिल्ली से निकले थे और मसूरी की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी गलोगी के पास पहुंची उन्होंने कुछ देर रुककर ताजगी लेने का फैसला किया। इसी दौरान मनीष गाड़ी से नीचे उतरा और सड़क किनारे चला गया। तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह खाई में गिर गया। बाकी दोस्तों ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी।
बता दें कि मसूरी जाने वाले रास्ते पर इस तरह के हादसे आम हो चले हैं। खासकर रात के समय लोग जरा सी चूक कर बैठते हैं और भारी नुकसान उठाना पड़ता है। पहाड़ी रास्तों पर सावधानी बेहद जरूरी होती है क्योंकि यहां का हर मोड़ और हर कदम खतरे से खाली नहीं होता।