
Oplus_131072
हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान को एक शातिर ठग ने गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बनकर फोन किया और पार्टी फंड के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग कर डाली। मामले का खुलासा होते ही विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कैसे हुआ धोखाधड़ी का प्रयास?
हरिद्वार पुलिस के अनुसार, विधायक आदेश चौहान के पीआरओ रोमिश कुमार ने शिकायत में बताया कि बीते दिन विधायक के नंबर पर एक अनजान कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा “जय शाह” बताया और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की। उसने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली व मणिपुर में व्यस्त हैं, इसलिए उत्तराखंड से जुड़े मामलों का निर्णय जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा ले रहे हैं। इसके बाद उसने भाजपा पार्टी फंड में सहयोग देने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की और दिल्ली आकर गृह मंत्री व भाजपा अध्यक्ष से मिलने का प्रस्ताव दिया।
इसके बाद विधायक को एक अन्य नंबर दिया गया, जिसे उसने अपना सेक्रेटरी बताया। विधायक को शक हुआ और उन्होंने किसी अन्य माध्यम से हरीश नड्डा से संपर्क किया, तब पता चला कि यह पूरी तरह से एक धोखाधड़ी का प्रयास था। जब दोबारा उसी नंबर से कॉल आई और विधायक ने उसकी साजिश का खुलासा किया, तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर 5 लाख रुपये नहीं दिए, तो वह अपनी टीम से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार करवाएगा।
पुलिस जांच में जुटी
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि विधायक के पीआरओ द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद बहादराबाद थाने में धारा 308 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह घटना 14 फरवरी की देर रात की है, और पुलिस अब कॉल करने वाले आरोपी की पहचान करने व उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनेमें जुटी है।