
प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 21 जनवरी को पहली बार पूरे प्रदेश में एक साथ यूसीसी वेबपोर्टल का मॉक ड्रिल किया जाएगा।
इससे पहले, 20 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यूसीसी नियमावली पर चर्चा होगी। इसके बाद 21 जनवरी को मॉक ड्रिल में रजिस्ट्रार और सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में यूसीसी पोर्टल पर लॉगइन कर विवाह, तलाक, लिव-इन रिलेशन और वसीयत जैसे मामलों के पंजीकरण का अभ्यास किया जाएगा।
सरकार मॉक ड्रिल के जरिये यह सुनिश्चित करेगी कि यूसीसी लागू होने के बाद जनता को सेवाओं में कोई तकनीकी दिक्कत न हो। हाल ही में ब्लॉकों में चलाए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अधिकारियों को नए कानून और पोर्टल के उपयोग की जानकारी दी गई थी।
कैबिनेट की स्वीकृति और मॉक ड्रिल की सफलता के बाद प्रदेश में यूसीसी को जल्द लागू किया जा सकता है।