
kathgodam
हल्द्वानी: हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आतंकी हमले जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास के तहत आतंकी हमले की सूचना मिलने पर जिले का प्रशासन, पुलिस विभाग, रेलवे अधिकारी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। भारी बारिश के बीच मॉक ड्रिल के दौरान यह दिखाया गया कि स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है, जिसके बाद यात्रियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया।
मॉक ड्रिल की योजना के अनुसार सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया जबकि दो आतंकियों को पकड़ लिया गया। इस ऑपरेशन में तीन लोग घायल हुए, जिन्हें मेडिकल टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। मॉक ड्रिल के दौरान एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड), बम निरोधक दस्ते, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे। साथ ही डॉग स्क्वॉड और 80 से 90 जवानों ने भी पूरे स्टेशन को घेरते हुए इस आपातकालीन अभ्यास को सफल बनाया।
इस दौरान दिल्ली से चलकर काठगोदाम पहुंची शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, जिसे देख यात्री घबरा गए और इधर-उधर भागते नजर आए। बाद में जब उन्हें बताया गया कि यह मॉक ड्रिल है तो उन्होंने राहत की सांस ली।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य आम लोगों को ऐसे आपातकालीन हालात में जागरूक और सतर्क बनाना है ताकि किसी भी अनहोनी के समय वे खुद को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रख सकें। काठगोदाम रेलवे स्टेशन चूंकि कुमाऊं का सबसे बड़ा स्टेशन है और यहां कैंची धाम समेत अन्य पर्यटन स्थलों के लिए यात्रियों की बड़ी आवाजाही रहती है, इसलिए भविष्य में किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए यह मॉक ड्रिल बेहद जरूरी और उपयोगी है।