देहरादून: देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी सोमवार को ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रदेशभर की मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह से ही रौनक नजर आई। लोगों ने नए कपड़े पहनकर नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान अमन-शांति और भाईचारे की दुआएं मांगी गईं।
रामनगर समेत नैनीताल जिले के कई हिस्सों में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मस्जिदों, ईदगाहों और खुले मैदानों में हजारों लोगों ने नमाज अदा की। सुबह से ही ईदगाहों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी और खुशियां बांटी। बच्चों और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला।
ईद के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
ईद की नमाज के बाद मस्जिद के इमाम ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और समाज में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाईचारे, शांति और आपसी सहयोग का संदेश देता है। इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे के सुख-समृद्धि की दुआ की और साथ मिलकर त्योहार की खुशियां मनाईं।