
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून अब पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। राज्य के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को काफी हद तक प्रभावित किया है। कहीं सड़कें बंद हैं, तो कहीं नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है।
मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी दी है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट लागू किया गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
देहरादून में बादलों की घनी चादर तनी हुई है, और कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने की पूरी संभावना जताई गई है। आज अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।