
उत्तराखंड में इस बार मानसून समय से छह दिन पहले दस्तक देने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 11 जून से राज्य के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।
16 जून तक मौसम रहेगा बदला-बदला, तापमान में राहत के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेशभर में 16 जून तक रुक-रुक कर बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला बना रहेगा। इससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इस बार मानसून सीजन में सामान्य से करीब छह फीसदी अधिक वर्षा होने का अनुमान जताया गया है, जो जल स्रोतों और कृषि के लिए शुभ संकेत है।
भीषण गर्मी के बीच राहत की उम्मीद
हालांकि मंगलवार को प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना रहा। देहरादून में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान भी 25.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है। गर्म हवाओं और उमस ने पहाड़ी क्षेत्रों को भी नहीं छोड़ा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
हालांकि मई और जून में हुई बर्फबारी व बारिश ने थोड़ी राहत जरूर दी थी, लेकिन अब मानसून की आहट प्रदेशवासियों के लिए उम्मीद की ठंडी बयार बनकर आई है। अगर पूर्वानुमान सटीक रहा, तो आने वाले दिनों में बारिश गर्मी से बेहाल लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी।