
मदर डेयरी ने गर्मी में बढ़ती लागत का हवाला देते हुए दूध के दाम बढ़ा दिए हैं अब लोगों को एक लीटर दूध के लिए दो रुपये ज्यादा चुकाने होंगे कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि ये नए रेट तीस अप्रैल से लागू हो गए हैं। ये बदलाव पूरे बाजार में एक साथ किया जाएगा।
मदर डेयरी हर दिन दिल्ली एनसीआर में करीब पैंतीस लाख लीटर दूध बेचती है ये बिक्री उसके अपने बूथों आम दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए होती है
नए रेट के हिसाब से अब थोक में बिकने वाला टोन्ड दूध छप्पन रुपये लीटर मिलेगा पहले इसकी कीमत चौवन रुपये थी फुल क्रीम दूध जो पाउच में मिलता है उसका रेट अब उनहत्तर रुपये लीटर कर दिया गया है पहले यह अड़सठ रुपये में मिलता था पाउच वाला टोन्ड दूध भी अब सत्तावन रुपये लीटर मिलेगा जबकि पहले यह छप्पन रुपये में बिकता था डबल टोन्ड दूध का नया रेट इक्यावन रुपये हो गया है जो पहले उनचास रुपये था गाय का दूध अब उनसठ रुपये लीटर मिलेगा पहले यह सत्तावन रुपये में आता था।
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि लागत में बढ़ोतरी के कारण यह कदम उठाना पड़ा क्योंकि पिछले कुछ महीनों में खरीद कीमतें चार से पांच रुपये लीटर तक बढ़ गई हैं गर्मी और लू की स्थिति की वजह से दूध उत्पादन पर असर पड़ा है जिससे कीमतें ऊपर गई हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी किसानों की आमदनी बनाए रखने और ग्राहकों तक लगातार अच्छा दूध पहुंचाने के लिए कीमतों में यह बदलाव कर रही है यह फैसला लागत का पूरा बोझ नहीं बल्कि उसका कुछ हिस्सा ही कवर करता है ताकि किसानों और उपभोक्ताओं दोनों का संतुलन बना रहे।