
हल्द्वानी (लालकुआं): बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए दिल्ली से कैंची धाम जा रहा एक परिवार बड़ा सड़क हादसे का शिकार हो गया। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के पंतनगर-हल्द्वानी हाईवे पर चलती कार का एक्सल टूट जाने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 50 वर्षीय मंजू दीक्षित और उनकी बेटी दिव्या दीक्षित (20) की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार चालक प्रशांत दीक्षित (25) को भी चोटें आई हैं। राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से पहले लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, हादसे की वजह कार के एक्सल का अचानक टूट जाना बताया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लालकुआं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर पलटी कार को हटवाया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गौरतलब है कि यह वही क्षेत्र है जहां कुछ महीने पहले ट्रक और कार की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए स्थानीय लोग हाईवे की स्थिति पर चिंता जता रहे हैं।