
हल्द्वानी में महिला हॉस्पिटल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए नैनीताल सांसद अजय भट्ट के हाथों में ही एक ईंट टूट गई, जिससे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे। यह घटना तब हुई जब सांसद ने अपनी जांच के दौरान ईंट को हाथ में उठाकर परखा। हल्की सी चोट लगने पर वह टूट गई, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को इसकी जांच करने का आदेश दिया।
महिला हॉस्पिटल के विस्तारीकरण के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन बन रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में हो रही देरी और गुणवत्ता को लेकर कई शिकायतें सामने आ रही थीं। सांसद अजय भट्ट ने निरीक्षण के दौरान यह भी पाया कि काम की गति काफी धीमी है, जिसके कारण अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने की सख्त हिदायत दी और कहा कि निर्माण के लिए जारी किए गए 14 करोड़ रुपये के बाद बाकी 16 करोड़ रुपये भी जल्द जारी कराए जाएंगे।
सांसद ने इस मुद्दे पर स्वास्थ्य सचिव से भी बातचीत करने का आश्वासन दिया, ताकि निर्माण कार्य में कोई और रुकावट न आए। इसके अलावा, भट्ट ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों को नियुक्त करने का निर्देश दिया।