हल्द्वानी, मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में फेरी करने गए हल्द्वानी के बनभूलपुरा निवासी युवक के साथ मारपीट, धमकी, तोड़फोड़ और लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक वसीम की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को मुक्तेश्वर थाना ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।


पीड़ित वसीम ने बताया कि वह 17 जुलाई को अपनी कार से मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के धानाचुली में कपड़े और तिरपाल की फेरी करने गया था। उसके पास पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र समेत सभी वैध दस्तावेज थे। वसीम के मुताबिक, इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसे रोककर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
वसीम ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके गले पर वार करने की कोशिश की, उसके सभी दस्तावेज फाड़ दिए और उसकी कार में तोड़फोड़ कर उसमें रखा सामान लूट लिया। पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर हल्द्वानी पहुंचा और बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि वसीम की तहरीर पर जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को मुक्तेश्वर थाना स्थानांतरित कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।