
हल्द्वानी के मछली बाजार स्थित गांधी नगर नाले में आज सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह काफी पुराना हो सकता है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाले को घेरकर जांच शुरू कर दी।
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि शव मिलने की खबर मिलते ही फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, ताकि साक्ष्यों को सुरक्षित रखा जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस शिनाख्त की कोशिश कर रही है। इस घटना को लेकर पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक की मौत कैसे हु
ई।