
हल्द्वानी – नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग छात्र ने कार चलाने की चाह में अपने दाऊ (सेवानिवृत्त फौजी) के खाते से दो लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए और बिना बताए कार खरीदकर फरार हो गया। पुलिस ने छात्र को कार समेत पिथौरागढ़ से बरामद कर लिया है।
थाना मुखानी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि 15 जुलाई को छात्र के लापता होने की सूचना मुखानी थाने में दी गई थी। छात्र अपने दाऊ के घर रहकर एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता है और 12वीं कक्षा का छात्र है। जब वह अचानक घर से गायब हुआ, तो परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई।
जांच में खुलासा हुआ कि छात्र को कार चलाने का शौक है। उसने स्कैनर और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से दाऊ के बैंक खाते से करीब दो लाख रुपये निकाल लिए और एक पुरानी कार खरीद ली। इतना ही नहीं, वह कार किसी और नाम से चला रहा था और शक से बचने के लिए कार को घर के पास पार्क भी नहीं करता था।
15 जुलाई को वह कार लेकर चुपचाप पिथौरागढ़ चला गया। मुखानी पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से छात्र की लोकेशन ट्रेस की और उसे सुरक्षित पिथौरागढ़ से बरामद किया। अब छात्र को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।